- Home >
- cyber-crime >
- government-schemes >
- mukhyamantri-mahila-samman-yojana-form
Mukhyamantri Mahila Samman Yojana Scheme Form
दिल्ली में कब से शुरू होगी महिला सम्मान योजना, CM आतिशी ने बताई तारीख
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में महिला सम्मान योजना की शुरुआत अगले 7-10 दिन में हो जाएगी. गुरुवार को केजरीवाल ने इस योजना को शुरू करने का ऐलान किया था. इसके तहत महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये मिलेंगे. चुनाव के बाद यह राशि बढ़कर 2100 हो जाएगी.
मौजूदा और सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी, सांसद, विधायक, पार्षद, आयकर दाता समेत विशेष पेंशन लाभार्थियों को छोड़कर दिल्ली की हर महिला वोटर योजना की पात्र होंगी। मुख्यमंत्री आतिशी के मुताबिक, कैबिनेट से पास होने के बाद इस योजना का नोटिफिकेशन भी हो गया है। जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर इसको लागू किया जाएगा।
इस महीने से मिलेंगे 2100 रुपये
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि दिल्ली महिला सम्मान योजना की राशि को एक हजार से बढ़ाकर 2100 रुपये कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि चुनाव के बाद ये राशि बढ़ाई जाएगी. यानी मार्च से लेकर अप्रैल तक महिलाओं के खाते में 2100 रुपये आ सकते हैं. आम आदमी पार्टी इसे महिलाओं के लिए केजरीवाल का सरप्राइज बताया है.
Download Link -
मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के लिए क्या है पात्रता?
महिला को दिल्ली का आधिकारिक वोटर होना चाहिए.
महिलाओं की सालाना आय 2.50 लाख रुपये तक या उससे कम होनी चाहिए.
महिलाओं की उम्र 18 साल से अधिक और 60 साल से कम होनी चाहिए.
60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को पहले ही दिल्ली सरकार कई पेंशन योजनाओं का लाभ दे रही है.
महिला के नाम पर कोई भी चार पहिया वाहन है तो वह योजना के लिए पात्र नहीं मानी जाएगी
मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के लिए जरूरी कागजात के बारे में जानें
1. पहचान प्रमाण पत्र- वोटर आईडी
2. आधार कार्ड
3. आवास प्रमाण पत्र
4 .आय प्रमाण पत्र